WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
मध्य प्रदेशराज्य

 हाथ बंधे हुए, बॉडी पर चोट के निशान, ईरान में लापता 3 भारतीय किडनैप; परिवार से मांगी गई एक करोड़ की फिरौती

Hands tied, body bruised, 3 Indians missing in Iran kidnapped; Rs 1 crore ransom demanded from family

 हाथ बंधे हुए, बॉडी पर चोट के निशान, ईरान में लापता 3 भारतीय किडनैप; परिवार से मांगी गई एक करोड़ की फिरौती

संगरूर, एजेंसी। पंजाब के संगरूर, होशियारपुर और एसबीएस नगर से ईरान गए 3 भारतीय लापता हो गए हैं. ईरान की राजधानी तेहरान में भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि लापता तीनों को तत्काल खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं. तीनों की पहचान हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में की गई है. ये सभी एक मई को तेहरान पहुंचने के तुरंत बाद लापता हो गए थे. इन तीनों भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि ईरान की यात्रा करने के बाद उनके रिश्तेदार लापता हैं. दूतावास ने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाया और अपील करते हुए कहा है कि लापता भारतीयों का तत्काल पता लगाया जाना चाहिए. एम्बेसी ने तीनों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.  भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि वो अपनी तरफ से किए जा रहे प्रयासों के बारे में परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से अपडेट कर रहे हैं. दूतावास ने कहा कि वो अपने प्रयासों की उनके परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से जानकारी दे रहे हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu