जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
दार्जिलिंग की महिला से जीआरपी ने पकड़े 5 लाख
गरीब रथ से मुंबई जाने के लिए थी तैयार
जबलपुर यशभारत।
बीती रात मुख रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में सीआरपी टीम द्वारा दार्जिलिंग जिला की एक महिला से 5 लाख रुपए पकड़े गए हैं। इस संबंध में जीआरपी सूत्रों ने बताया कि बीती रात प्लेटफार्म नंबर 2 के पैदल पुल के ऊपर एक 30 वर्षीय महिला के सीआरपी टीम द्वारा जब पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर 5 लाख रुपए की गड्डियां रखी हुई मिली पूछताछ करने पर जब महिला ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो उसे जीआरपी थाने लाया गया महिला ने बताया कि वह यह रुपए लेकर गरीब रथ से मुंबई जाने के लिए निकली हुई थी। जीआरपी द्वारा इस मामले को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक अरुण तिवारी सत्येंद्र सिंह आरक्षक परशुराम यादव एवं गोपाल सिंह की सराहनी भूमिका रही।