जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

8 माह के बच्चे की सांस नली से निकली हरी मिर्चः सांस लेने में दिक्कत हुई पैरेंटस पहुंचे मेडिकल अस्पताल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

WhatsApp Image 2025 04 23 at 21.38.53

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के ईएनटी विभाग डॉक्टरों ने 8 माह की बच्चे की जान बचाई है। बच्चे ने खेलते हुए हरी मिर्च निगल ली थी, बच्चा कुछ देर तक को खेलता रहा है परंतु जब उसे सांस लेने में तकलीफ हुई तो उसे पैरेंटस मेडिकल अस्पताल लेकर पहंुचे जहां ईएनटी डॉक्टरों ने ब्रोंकोस्कोपी से बच्चे की सांस नली से हरी मिर्च बाहर निकाली।

 

1745425556 WhatsApp Image 2025 04 23 at 21.38.54

ईएनटी विभाग प्रमुख डॉक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि बरेला से कुछ लोग 8 माह के बच्चे को लेकर पहुंचे और बताया कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। तत्काल बच्चे की प्राथमिक जांच की गई जिसमें पाया गया सांस नली में हरी मिर्च का टुकड़ा फंसा हुआ है जिसकी वजह से बच्चे की सांस नली बंद हो रही है।डॉक्टर ब्यौहार और अन्य टीम के सदस्यों की मदद से ब्रोंकोस्कोपी कर हरी मिर्च को बाहर निकाला गया। बच्चा अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

 

1745425574 WhatsApp Image 2025 04 23 at 21.38.55

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button