मप्र में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर सरकार सख्त सीएम डॉ. मोहन ने सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी को कार्रवाई के दिए निर्देश
भोपाल यशभारत। मप्र में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तेजी से जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। साइबर ठग, नागरिकों में दहशत फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। हम सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित कर रहे हैं कि ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और साथ ही अपने जिलों में डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तीव्रता से जागरूकता भी फैलाएं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जागरूकता लाने के उद्देश्य से मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि डिजिटल अरेस्ट (ऑनलाइन ठगों) जैसा सरकार में कोई प्रावधान नहीं है। प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु सरकार और पुलिस प्रशासन भी निरंतर जागरूकता अभियान भी चला रहा है। गौरतलब है कि मऊगंज में एक महिला ने डिजिटल अरेस्ट से परेशान होकर बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी। वहीं प्रदेश का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है जहां बीएसएप के इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर 70 लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी।