दिल्ली से जुड़ेंगे शहर के सरकारी अस्पताल :- दिल्ली में बैठे अधिकारी भर्ती मरीजों की संख्या जान सकेंगे, हो सकेगा सही उपचार
जबलपुर, यशभारत। डिसीज कंट्रोल के लिए केंद्र सरकार के ई- हॉस्पिटल से प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। ई-पोर्टल से कनेक्ट होने के बाद दिल्ली में बैठे अधिकारी किसी भी सरकारी अस्पताल में अलग-अलग बीमारियों से पीडि़त मरीजों की संख्या को जान सकेंगे। साथ ही मरीज की ओपीडी से लेकर उसे दी जाने वाली दवाओं की जानकारी ऑनलाइन होने से मरीज के डेटा में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।
विक्टोरिया में चल रहा अपडेशन का काम
बताया जाता है कि जिला (विक्टोरिया) अस्पताल को ई-हॉस्पिटल से जोड़ा जाना है। इसे देखते हुए इन दिनों अधिकारी स्टाफ को ट्रेनिंग देने के बाद खुद भी इस पोर्टल से फ्रेंडली करने की प्रेक्टिस में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जिला अस्पताल में ओपीडी की पर्ची को ऐप के माध्यम से ऑनलाइन करने का काम पूरा किया जा चुका है।
ये होगा फायदा
ई-हॉस्पिटल पोर्टल के तहत देशभर के सभी सरकारी अस्पताल कनेक्ट हो जाएंगे। इससे सेंट्रल से की जा रही मॉनीटरिंग के बाद ही दवाओं की खरीदी और रोग के संभावित समय पर पहले से ही जागरुकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करने की तैयारी की जा सकेगी। साथ ही अधिकारी किसी भी मरीज की हेल्थ प्रोफाइल को उसके आधार कार्ड के नंबर से चेक कर सकेंगे। साथ ही मरीजों के कागजी दस्तावेज के रखरखाब से भी राहत मिलेगी।
इनका कहना है
ई-हॉस्पिटल पोर्टल से जिला अस्पताल को जोड़ा जाना है, इसे लेकर प्रबंधन ने अपनी ओर तैयारी शुरू कर दी है। पोर्टल तैयार हो रहा है जिसके बाद सरकारी अस्पतालों को इससे कनेक्ट कर दिया जाएगा।
डॉ. मनीष मिश्रा सिविल सर्जन जिला अस्पताल जबलपुर