मालगाड़ी का चका फिसला
1 घंटे तक रानी कमलापति-रीवा वंदेभारत को रोका, निवार-कटनी के बीच की घटना

जबलपुर. देश की सबसे प्रीमियम व प्रतिष्ठित ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस की पंचुअलिटी पर सीधे रेलवे बोर्ड नजर रखता है, लेकिन जब एक मालगाड़ी इस खास ट्रेन को रोक दे तो चर्चा होना लाजिमी है. ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर-कटनी के मध्य घटित हुई. जब निवार-कटनी साउथ स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी स्पीड नहीं पकड़ पा रही थी, उसके इंजिन का पहिया एक ही स्थान पर घूम रहा था, जिससे इस रेलखंड पर यातायात अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते जबलपुर से रीवा की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 1 घंटे तक निवार स्टेशन पर रोकना पड़ा.
बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 20173 रानीकमलापति-रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस गत 20 अप्रैल की शाम 19.56 बजे जबलपुर से सही टाइम पर कटनी की ओर रवाना हुई, लेकिन जैसे ही यह गाड़ी निवार स्टेशन पर पहुंची तो इसे रोक दिया गया. पता चला कि निवार-कटनी साउथ के बीच एक मालगाड़ी का इंजिन लोड नहीं खींच पा रहा है, उसका पहिया एक ही स्थान पर घूम रहा है, इस प्रयास में एक घंटे से अधिक समय हो गया. इस कारण वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे तक निवार स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में जब मालगाड़ी किसी तरह कटनी साउथ पहुंची, तब वंदे भारत एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल मिला. इस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि इस प्रीमियम ट्रेन को एक छोटे से स्टेशन पर रेलवे की तकनीकी खराबी के कारण रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों का बहुमूल्य समय बर्बाद हुआ. यात्री इस ट्रेन की महंगी टिकट इसलिए लेकर यात्रा करते हैं कि वे सही समय पर अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंच सके.