यात्री सुविधाओं एवं प्रबंधन लेकर महाप्रबंधक, डीआरएम ने की समीक्षा

यात्री सुविधाओं एवं प्रबंधन लेकर महाप्रबंधक, डीआरएम ने की समीक्षा
भोपाल यशभारत। ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं और प्रबंधन को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता एवं डीआरएम पंकज त्यागी की उपस्थिति में भोपाल मंडल कार्यालय के सभागृह में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संरक्षा, क्राउड मैनेजमेंट, रेलगाडिय़ों के संरक्षित एवं सुरक्षित परिचालन पर जोर देने पर बात हुई। इसके साथ ही प्रमुखता से त्यौहारों पर रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया एवं प्लेटफार्मों और ट्रेनों में क्राउड मैनेजमेंट और अन्य रेल सुविधाओं जैसे अनेक विषयों पर समीक्षा कर विचार-विमर्श किया गया। महाप्रबंधक ने कहा कि संरक्षा पश्चिम मध्य रेलवे की प्राथमिकता हैं। उन्होंने ने संरक्षा एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने संरक्षा से सम्बंधित सुधारों को योजनाबद्ध तरीके से पालन करने के लिए निर्देशित किया।
महाप्रबंधक ने त्योहारों के मद्देनजर दीपावली एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर यात्रियों को जयादा से ज्यादा रेल सुविधाओं का बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए गए कि प्रमुख भीड़ वाले स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जाय एवं प्लेटफार्मों और ट्रेनों में क्राउड मैनेजमेंट की सतत निगरानी हो, लिफ्ट व एस्क्लेटर की निरन्तर मॉनेटरिंग, सीसीटीवी कैमरे और अन्य रेल सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाये।
साथ ही उन्होने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विदिशा एवं सांची स्टेशन का पुनर्विकास कार्य को इस साल के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए तथा एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के स्टालों और प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश बघेल, अभिराम खरे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) रामेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।







