पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या हो गई है। सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि अर्श डल्ला-लखबीर गैंग ने गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका के एक न्यूज चैनल ने यह दावा किया है।अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार की शाम करीब 5:25 बजे गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अमेरिका के फेयरमोंट स्थित होल्ट एवेन्यू में अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ अपने घर के बाहर कुछ दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात शख्स वहां पहुंचे और गोल्डी बराड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।
गोल्डी बराड़ के परिवार ने नहीं की है मौत की पुष्टि
अचानक हुई फायरिंग में गोल्डी बराड़ और उसका एक अन्य सहयोगी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।अमेरिकी चैनल ने स्थानीय पुलिस अपुसर लैसली विलियम्स के हवाले से बताया है कि इस फायरिंग के बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक शख्स की मौत हो चुकी है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह कथित तौर पर गोल्डी बराड़ ही था। हालांकि, अभी तक गोल्डी बराड़ की गैंग या उसके परिवार की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। आम तौर पर गोल्डी बराड़ गैंग किसी भी अहम जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता रहा है।
अर्श डल्ला और लखबीर गैंग ने किया दावा
अर्श डल्ला-लखबीर गैंग को गोल्डी बराड़ गैंग का प्रमुख प्रतिद्वंदी माना जाता है। अर्श डल्ला और लखबीर ने यह दावा है कि आपसी दुश्मनी के कारण उसने गोल्डी बराड़ की हत्या करवाई है। हालांकि इंडिया में बैठे गोल्डी बरार के सहयोगी लॉरेंस बिश्नोनई ने भी गोल्डी की हत्या की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि गोल्डी बराड़ को भारत सरकार ने इसी साल आतंकवादी घोषित किया है। सुरक्षा एजेंसी लगातार गोल्डी बराड़ की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। अभी तक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वाकई गोल्डी बराड़ की हत्या हो चुकी है।
अमेरिका में हुई गोलीबाड़ी में 4-5 लोगों की मौत की खबर
अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पुलिस अफसरों ने इस बात की पुष्टि की है अमेरिका में मंगलवार की शाम फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 4-5 लोगों की मौत होने का दावा किया जा रहा है। इस गोलीबारी में कुछ भारतीयों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। ऐसी भी संभावना जाहिर की जा रही है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई इस फायरिंग में कुछ अमेरिकी गैंगस्टर भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि पहले भी कई मौकों पर भारत द्वारा आतंकी घोषित किए गए लोगों की विदेशी धरती पर हत्या हो चुकी है, लेकिन एक या दो दिन बाद भारतीय रक्षा एजेंसियां ने पुष्टि करती है कि उक्त आतंकी की हत्या नहीं हुई है। ऐसे में इस मामले में अभी सुरक्षा एजेंसियों की पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।