जबलपुर

आईजी कार्यालय से लेकर एस पी ऑफिस तक अधिकारी स्वयं उतरे परिसर स्वच्छ करने, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी टी के विद्यार्थी,एस पी आदित्य प्रताप सिंह और छठवीं बटालियन कमांडेंट साकेत पांडे ने की साफ सफाई

जबलपुर यश भारत। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में आज एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी टी के विद्यार्थी ,पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, 6th बटालियन कमांडेंट साकेत पांडे और सभी पुलिस कर्मचारी सभी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ साफ सफाई के अभियान में शामिल हुए । सुबह-सुबह 9:00 बजे से बटालियन का परिसर, पुलिस लाइन के क्वार्टर्स के परिसर आईजी कार्यालय, डीआईजी कार्यालय ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कमांडेंट कार्यालय दोनों के मलकानी थाना परिसर, चौकी परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। विशेष रूप से विशेष रूप से छठवीं बटालियन के परिसर में हनुमान मंदिर में कमांडेंट और एडीजी उमेश जोगा द्वारा 22 तारीख को विशेष साज सजा दीप प्रज्वलन को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिसर में साफ सफाई की गई।

 

WhatsApp Image 2024 01 18 at 8.21.23 PM 1WhatsApp Image 2024 01 18 at 8.37.51 PM WhatsApp Image 2024 01 18 at 8.21.23 PM WhatsApp Image 2024 01 18 at 8.20.41 PM WhatsApp Image 2024 01 18 at 8.20.28 PM

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button