मोहब्बत से जीत गई दोस्तीः दो साढू भाई और साले ने शराब में जहर मिलाकर पिया, दो की मौत, तीसरा गंभीर…देखें वीडियो…

उज्जैन। जिले के उन्हेल में एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा शराब में जहर मिलाकर पीने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीनों ने पीने के पहले वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जहर पीने से जहां दो की मौत हो गई वहीं तीसरा गंभीर है। मृतक दोनों युवक रिश्ते में साढू और तीसरा युवक उनका साला बताया जाता है।
परिवार वालों ने बताया की अरुण सूर्यवंशी (20), रामप्रसाद (22) दोनों साढ़ू थे। बंटी (21) दोनों का साला है। तीनों ने शुक्रवार शाम चिमनगंज मंडी के ब्रिज के नीचे बैठकर शराब भरी गिलास में जहर डालकर पी लिया। इसका वीडियो भी बनाया। इसमें से अरुण और रामप्रसाद की मौत हो गई। जबकि बंटी का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक पहले से शादीशुदा अरुण पंवासा थाना क्षेत्र से करीब तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा था। इस मामले में वो जेल चला गया। छूटने के बाद वो काम करने गुजरात चला गया था। इस दौरान उसकी पत्नी तारा उज्जैन में रहने वाले अपने भाई बंटी के पास रहने के लिए चली आई। वह उज्जैन में ही रहना चाहती थी। शनिवार को अरुण के केस की पेशी तारीख थी। इसके लिए वो उज्जैन आया और साढ़ू और साले बंटी के साथ शराब में जहर मिलाकर पी लिया।