जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ग्रामीण महिलाओं से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी : भोली भाली महिलाओं को झांसे में लेकर लिया बैंक से लोन और फरार हो गई महिला

पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत,जावरकाठी ग्राम का मामला

सिवनी यश भारतl   जिले के बरघाट थाना अंतर्गत आने वाले जावरकाठी ग्राम की महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया की उनके साथ ग्राम की ही एक महिला ने 20 लाख की धोखाधड़ी की है। एसपी को दिए गए आवेदन में महिलाओं ने बताया की उनके नाम पर कई बैंकों से लोन लेने और लोन की राशि स्वयं के उपयोग में लेकर महिला परिवार समेत फरार हो गई है।

 

गांव की सरोज, अनीता, ज्ञानेश्वरी, गीता और रीना मर्सकोले समेत अन्य महिलाओं ने बताया है कि गांव की शिवकुमारी पति सुरेन्द्र इनवाती नामक महिला ने गांव की ही महिलाओं को झांसा देकर उनके नाम से स्वास्तिक बैंक सिवनी, उत्कर्ष बैंक, ग्राम शक्ति बैंक, सूर्योदय बैंक, आशीर्वाद बैंक, बंधन बैंक, ग्रामीण कोटा, कमल फायनेंस समेत अन्य बैंकों से 20 लाख रुपये का लोन ले लिया। महिलाओं के खातों में लोन की राशि आने पर शिवकुमारी ने घर आकर प्रलोभन देते हुए सभी महिलाओं के खातों से लोन की राशि निकलवाकर स्वयं खर्च कर ली।अब शिवकुमारी लोन की किस्त बैंकों में जमा नहीं कर रही है। इसके कारण बैंक के कर्मचारी उनके घर आकर लोन की राशि की मांग कर रहे हैं। महिलाओं ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया है कि रुपये वापस मांगने व बैंक में किस्त की राशि जमा करने की बात कहने पर शिवकुमारी के पति सुरेन्द्र इनवाती द्वारा आत्महत्या करने व झूटे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।पीडि़त महिलाओं ने शिवकुमारी व उसके परिवार से उनके नाम से लिए गए लोन की राशि बैंकों को वापस दिलवाए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button