चाकू की नोंक पर राहगीर से लूटपाट, 4 खूंखार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया ब्लाइंड केस; लूटी गई स्कूटी और हथियार बरामद

चाकू की नोंक पर राहगीर से लूटपाट, 4 खूंखार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया ब्लाइंड केस; लूटी गई स्कूटी और हथियार बरामद
भोपाल, यशभारत। राजधानी में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो का गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी चाकू दिखाकर और जान से मारने की धमकी देकर राहगीरों से लूटपाट करते थे।
अंधेरी रात में पीछा कर दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार घटना 20 नवंबर की देर रात करीब 3 बजे की है। फरियादी मोहम्मद फैजान अपने दोस्त आदिल के साथ रेलवे स्टेशन से एक्सेस स्कूटी पर सवार होकर काजी कैम्प लौट रहे थे। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, नादरा बस स्टैंड से दो अलग-अलग गाड़ियों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
पीछा करने के दौरान आरोपियों ने चिल्लाकर फैजान को गाड़ी रोकने को कहा। जब फैजान ने स्पीड बढ़ाई, तो भोपाल टॉकीज से काजी कैम्प मार्ग पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य के पास बदमाशों ने फैजान की स्कूटी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद, आरोपियों ने फैजान के दोस्त आदिल की कॉलर पकड़ी, गालियाँ दीं और थप्पड़-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित को चाकू का भय दिखाकर, बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और बिना नंबर की एक्सेस स्कूटी लूट ली और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। जिसमें उन्हो ने अपना नाम हैदर उर रहमान (22 वर्ष), निवासी कोतवाली, मुईन खान (20 वर्ष), निवासी गौतमनगर, नुमान अली (व्यस्क), निवासी मंगलवारा अरमान उर्फ अररु (19 वर्ष), निवासी सिहोर बताया
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुईन खान और हैदर उर रहमान दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जिनके खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसे पहले से ही 4-4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी हैदर उर रहमान 4 दिसंबर 2025 से ही सेंट्रल जेल भोपाल में बंद है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई बिना नंबर की एक्सेस स्कूटी और घटना में प्रयुक्त बर्गमैन वाहन बरामद कर लिया है। वही लूट में आरोपियों की मदद करने वाला एक अन्य आरोपी फरार है। लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक अन्य वाहन अभी बरामद होना शेष है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में सघनता से छापेमारी कर रही है।







