दमोह के पास पार्सल ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कटनी-बीना रेलखंड पर यातायात रुका, ट्रेनें पिछले स्टेशनों पर रोकी गई
दमोह के पास पार्सल ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कटनी-बीना रेलखंड पर यातायात रुका, ट्रेनें पिछले स्टेशनों पर रोकी गई

दमोह के पास पार्सल ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कटनी-बीना रेलखंड पर यातायात रुका, ट्रेनें पिछले स्टेशनों पर रोकी गई
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलखंड के दमोह के समीप आज रविवार की दोपहर को एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां पर एक पार्सल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गये, कई डिब्बे तो बिजली के पोल को तोड़ते हुए गिरे, इस घटना से इस रेलखंड की दोनों लाइनों अप व डाउन पर यातायात बाधित हो गया है। ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पार्सल ट्रेन बीना की ओर जा रही थी, तभी यह दमोह के पास अचानक पटरी से उतर गयी. इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. इस घटना से रेलवे के बिजली खंभों, स्लीपरों को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही सिग्नलिंग व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है।

जबलपुर से पहुंच रहे अधिकारी
बताया जाता है कि इस घटना की खबर तत्काल ही जबलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद डीआरएम सहित अन्य अधिकारी मौके के लिए रवाना होने की खबर है।
रेल संचालन घंटों बंद रहने का अंदेशा
बताया जाता है कि इस घटना के बाद ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन), सिग्नल को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे अप व डाउन दोनों लाइनों पर यातायात बाधित है। ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोका गया है। यातायात बहाल करने में कई घंटे लगने की संभावना जताया जा रहा है. वहीं ट्रनों को तीसरे लाइन से निकालने की तैयारी की जा रही है.