जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
6 बटालियन में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

Video Player
00:00
00:00
जबलपुर, यशभारत। 6वीं बटालियन रांझी जबलपुर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष बटालियन अपना 84वीं स्थापना दिवस मना रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कमांण्डेंट सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में 6वीं वाहिनी विसबल जबलपुर में बटालियन का 84 वाँ स्थापना दिवस समारोह तक आयोजित किया गया। इस दौरान् बटालियन परिवार के बच्चों एवं महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगितायें (रंगोली, चित्रकला, वाद-विवाद, 100 मी. दौड, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड, क्रिकेट, शुद्ध लेखन, अबेकस टेस्ट इत्यादि) आयोजित कराई गई। साथ ही बटालियन की कम्पनियों के मध्य फुटबॉल, वालीबॉल, किकेट मैच का भी आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान डीआइजी अतुल सिंह मौजूद थे।