इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मेडिसिन क्लस्टर का बनना थोक दवा व्यापारियों के लिए ज़रूरी – तरुण भनोत

जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन की माँग पर पूर्व वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

वर्तमान में जबलपुर ज़िले में मुख्य रूप से दो स्थानों पर थोक दावा बाज़ार है, किंतु दोनों ही बाज़ार शहर के मध्य में स्थित है । थोक दवा बाज़ार का शहर में होने के कारण और बढ़ते यातायात के कारण बाज़ार में पार्किंग एवं अन्य सुविधाएँ बेहद अव्यवस्थित है । थोक दवा व्यापारियों द्वारा स्वयं से इच्छा व्यक्त की जा रही है कि उनके बाज़ार को दमोहनाका स्थित क्षेत्रीय बस स्टैंड परिसर में ख़ाली पड़ी भूमि पर बनाने की स्वीकृति प्रदान की जायें ताकि उन्हें अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त दवा बाज़ार का भवन हों, जहां व्यवस्थित पार्किंग और अन्य सुविधाएँ मुहैया कराई जा सके । उक्ताशय के उद्गार प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम से विधायक श्री भनोत द्वारा जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की माँग पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को प्रेषित पत्र के माध्यम से किया गया है ।

श्री भनोत ने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को प्रेषित पत्र में बताया कि जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुधीर बठीजा एवं सचिव डॉ.
चंद्रेश जैन के साथ एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर थोक दवा बाज़ार के लिए दमोह नाका स्थित क्षेत्रीय बस स्टैंड परिसर में पड़ी ख़ाली भूमि पर शासन द्वारा थोक दवा बाज़ार बनाने की अनुमति प्रदान करने की माँग की है । एसोसिएशन का कहना है कि जबलपुर जिले के थोक दवा बाज़ार शहर के बीचो-बीच होने के कारण बेहद अव्यवस्थित है और पार्किंग की समस्या के कारण व्यापारियों के साथ ही बाज़ार में आने वाले रिटेलर्स को भी बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

श्री भनोत ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में बताया कि एसोसिएशन की माँग है कि यदि थोक दवा बाज़ार का बस स्टैंड परिसर में होने से दवा कंपनियों द्वारा भेजा गया माल उन्हें आसानी से मिल जाएगा और समय और पैसे की भी बचत होगी साथ ही बस स्टैंड या ट्रांसपोर्ट नगर से छोटी-छोटी गाड़ियों से उन्हें दवा बाज़ार तक लाना पड़ता है जिससे की अनावश्यक रूप से शहर में यातायात बाधित होती है, उससे भी स्थाई तौर पर दवा व्यापारियों और आम राहगीरों को राहत मिलेगी । श्री भनोत ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि एसोसिएशन द्वारा मेडिसिन क्लस्टर की माँग आधुनिक परिवेश में बदलती तकनीक और व्यवस्था की जायज़ माँग है । देश के कई विकसित शहरों में सरकारों द्वारा थोक दवा व्यापारियों को मेडिसिन क्लस्टर के रूप में सर्वसुविधायुक्त व्यापारिक वातावरण दिया गया है और जबलपुर जैसे शहर में भी मेडिसिन क्लस्टर का बनना बेहद ज़रूरी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button