पहले प्यार फिर कोर्ट मैरिज और अब दहेज की मांग, 9 माह से पिता के घर बैठी पीडता ने दी महिला थाने में दस्तक

जबलपुर यशभारत। पहले प्यार फिर कोर्ट मैरिज फिर परिवारजनों की सहमति से शादी और अब दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित की जाने वाली एक महिला ने महिला थाने में अपने पति सास ससुर प्रारूप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उक्त महिला की शादी हुई अभी बमुश्किल डेढ़ साल हुए हैं लेकिन इतने ही दिनों में उसे इस कदर प्रताडित किया गया कि वह अब पिछले 9 महीने से पिता के घर में बैठी है। पीडिता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने सास ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पक नगर अधारताल की रहने वाली प्रियंका यादव मिश्रा ने शिकायत में बताया कि मधुबन कॉलोनी में रहने वाले युवक विदित मिश्रा के साथ उसने प्रेम विवाह किया था पहले दोनों की कोर्ट मैरिज हुई थी बाद में परिजनों की सहमति से इसे अरेंज मैरिज में भी परिवर्तित कर दिया गया। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में सास ससुर और पति मिलकर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। ससुर विजय मिश्रा सास मीना मिश्रा आए दिन 20 लाख रुपए कार और घर तक की मांग करने लगे। आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस विदित के साथ उसने प्रेम विवाह किया वह भी अपनी परिजनों के के साथ खड़ा हो गया। तानों से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचने लगा। बात बात पर ताना दिया जाना मारपीट करना आम बात हो गई। जब बात हद से बढ़ गई तो तू प्रियंका ने इसकी जानकारी अपनी परिजनों को दी इसके बाद उसके माता-पिता लड़की के ससुराल पहुंचे और उन्हें समझाने की पहल की लेकिन वे दहेज लोभी हरकतों से बाज नहीं आये और आखिरकार प्रियंका को यह कहकर घर से निकाल दिया कि जब दहेज की मांग पूरी हो जाए तो लौट आना इस बात को भी के 9 महीने हो गए हैं तबसे पीडिता अपने पिता के घर पुष्पक नगर आधारताल में रह रही है। पीडिता शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को परामर्श के लिए भी बुलाया लेकिन दोनों पक्षों के बीच बात न बनने के बाद आखिरकार पुलिस को पति साथ ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा और अब यह पूरा मामला जांच में है।







