देश
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच फायरिंग जारी, 72 घंटों में यह तीसरा एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है। पिछले 72 घंटों में तीसरा एनकाउंटर हुआ है। इसके एक दिन पहले यानी गुरुवार को बारामूला में वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरे इलाके को सील कर दिया गया था।