पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग -किशनगंज के करीब हुआ राधिकापुर-सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन हादसा
किशनगंज। किशनगंज में राधिकापुर-सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में रविवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग तेघरिया रेलवे गुमटी के पास इंजन के अगले हिस्से में लगी। आग लगने की घटना को देखते हुए डाउन लाइन को बंद कर दिया गया। आग क्यों और कैसे लगी जैसे सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।
जानकारी अनुसार किशनगंज में पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद डाउन लाइन को बंद किया गया है। पैसेंजर ट्रेन किशनगंज से सिलीगुड़ी जा रही थी और स्टेशन से महज 1 किलो मीटर ही चली होगी कि इंजन के अगले हिस्से में आग लग गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के बताए अनुसार उक्त ट्रेन करीब 12:10 में किशनगंज रेलवे स्टेशन से चली थी, और जैसे ही तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची कि इंजन से धुआं उठने लगा। इंजन के उपरी हिस्से से धुआं उठता देख ट्रेन के लोको पायलट ने फौरन ही इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोक दिया। इस घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई। अचानक ट्रेन रुकने के कारण यात्री भी ट्रेन से नीचे उतर गए। इतनी देर में स्टेशन से रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। ट्रेन के इंजन में आगे लगने के कारण दोनों ही लाइन से रेल परिचालन बाधित हो गया।