जबलपुरमध्य प्रदेश
शॉट-सर्किट से टेलर्स की दुकान में भड़की आग ,करीब 50 हजार के कपड़े जलकर खाक

जबलपुर,यशभारत। गोरखपुर थानांतर्गत सनातन मंदिर मोड के पास लखनऊ लेडीज टेलर्स की दुकान में शॉट-सर्किट से आग भड़क गई जिससे वहां रखे करीब 50 हजार रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जब दुकान संचालक दुकान पहुंचा तो उसे घटना ाक पता चला जिसके बाद उसने आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझाई। इस मौके पर सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड का वाहन भी पहुंचा लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। पीड़ित दुकान संचालक ने बताया कि शॉट-सर्किट की वजह से उसकी दुकान में आग लगी है। घटना के बाद पीड़ित ने गोरखपुर पुलिस थाना को भी सूचना दी।