पुणे में पैसेंजर ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी,

पुणे, यशभारत। महाराष्ट्र में आज सुबह पुणे आ रही पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की घटना हुई। आज सुबह जैसे ही दौंड से पुणे के लिए डेमू ट्रेन निकली, एक कोच में अचानक आग भड़क गई, जिसमें जलकर कोच का काफी हिस्सा खाक हो गया। कोच में लगी आग देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। वहीं जैसे ही कोच में बैठे यात्रियों ने धुंआ उठते देखा और आग लगने की दुर्गंध आई, उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। दूसरे यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को आग लगने की सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले पूरा कोच धुएं से भर गया था। क्रक्कस्न भी मौके पर पहुंची।
इस वजह से कोच में लगी आग
रेलवे के प्रवक्ता ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि ट्रेन के कोच में आग बीड़ी की वजह से लगी, जो एक शख्स ने कोच के पास रखे ट्रेन के कूड़ेदान में फेंक दी थी। आग से कूड़ा सुलग गया और कोच धुएं से भर गया। कूड़ेदान में बीड़ी फेंकने वाला शख्स कोच में ही बैठा था। एक शख्स ने उसे बीड़ी फेंकते हुए देख लिया था। उसने क्रक्कस्न को शख्स के बारे में बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर शख्स ने बीड़ी फेंकने वाली बात कबूल ली तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हादसा सुबह करीब 8 बजे का है और पुणे जिले के येवत गांव के पास कोच में धुंआ भर गया था। घटनाक्रम में किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
टॉयलेट में फंस गया था यात्री
प्रवक्त ने बताया कि घटनाक्रम के समय एक शख्स टॉयलेट में फंस गया था। धुएं के कारण उसका दम घुटने लगा था, लेकिन उसको दरवाजा तोड़कर निकाल लिया गया। दौंड रेलवे पुलिस स्टेशन में हादसे का केस दर्ज कराया गया है। जांच करके रिपोर्ट रेलवे अधिकारियों को सौंपी जाएगी। जिस कोच में आग लगी थी, उसे ट्रेन से अलग करके बाकी ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। चेकिंग करने के बाद ही ट्रेन को यात्रियों के साथ आगे रवाना किया गया।
़