लॉस एंजिल्स में फिर भड़की आग, 8,000 एकड़ से ज्यादा जगंल जलकर राख

लॉस एंजिल्स , एजेंसी । लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग एक बार फिर भड़क गई है। यहां आग जंगल से लेकर शहरों तक फैल रही है। यह आग शांत होने के बजाए बुधवार को और भी ज्यादा भड़क गई है, जिससे भारी नुकसान हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉस एंजिल्स काउंटी में एक बार फिर जंगल की आग तेजी से फैल चुकी है, जिससे उसके आस-पास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट की मानें, तो इस बार आग कास्टिक झील के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में लगी है।रिपोर्ट्स की मानें तो दोबारा भड़की यह आग घातक दिखाई दे रही है, जिससे काफी नुकसान हो सकता है। इस बार यह आग कास्टिक झील के पास की पहाड़ियों में लगी है, जो तेजी से फैल रही है। इस आग ने मात्र दो घंटों में 8,000 एकड़ इलाके को अपने आगोश में ले लिया है। आग भड़कने के पीछे कारण सांता एना की सूखी हवाएं हैं। आग के धुएं से बड़े काले बादल भी बन रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां आग से अब तक कोई भी घर या व्यवसाय को नुकसान नहीं पहुंचा है, मगर झील के आसपास के क्षेत्रों से लगभग 31,000 लोगों को खाली करने का आदेश दिया गया है। वहीं, पहले से लगी आग के कारण प्रशासन 5,000 लोगों को प्रभावित इलाकों से बाहर निकाल चुका है।