3 दिन बाद दर्ज हुई चोरी की FIR, कृषि उपज मंडी में गल्ले से चोरी कर गए 60 हजार

जबलपुर, यशभारत। कृषि उपज मंडरी स्थित एक थोक सब्जी व्यापारी की दुकान में गल्ले में रखे चोरी गए 60 हजार रूपए के मामले में विजय नगर पुलिस ने तीन दिन बीत जाने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र गुप्ता 40 वर्ष निवासी तुलसी नगर विजयनगर का थोक सब्जी का व्यापारी है।
23 फरवरी की दोपहर लगभग 12 बजे अपनी दुकान बंद करके खाना खाने अपने घर तुलसीनगर चला गया था दोपहर लगभग 1-30 बजे दुकान खोलने आया देखा कि दुकान में जहां गल्ले में पैसे रखते हैं गल्ला खुला हुआ था जिसमें रखे लगभग 60 हजार रूपए गायब थे। वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई थी। व्यापारी ने मामले की शिकायत थाने में तुरंत कर दी थी लेकिन पुलिस ने जांच के नाम पर आवेदन लेते हुए व्यापारी को चलता कर दिया था। हालांकि वारदात हुए तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।