
भारतीय किसान संघ ने दी चेतावनी
48 घंटे के भीतर धान खरीदी की व्यव्स्थाएं नहीं सुधरीं तो होगा आंदोलन
जबलपुर,यशभारत। धान खरीदी की व्यवस्थाएं नहीं सुधारे जाने के विरोध और मंूग का भुगतान बीते 3 माह से नहीं होने से परेशान किसानों ने बुधवार को तहसीलदार कार्यालय मझौली में जाकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने तहसीलदार को बताया कि कमीशन, पल्लेदारी किसानों से ली जा रही है लेकिन स्लॉट बुकिंग नहीं हो रही है। प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान संघ ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर धान खरीदी की व्यवस्थाएं नहीं सुधारीं गईं तो भारतीय किसान संघ सभी तहसील कार्यालयों का घेराव करेगा।
किसानों ने कहा-आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा प्रशासन
मझौली तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों का कहना था कि आर्थिक तंगी के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हंै और प्रशासन किसानों की मौत की वजह झूठी बताकर सच्चाई छिपा रहा है। किसानों की माने तो मंूग का भुगतान उन्हें पिछले 3 माह से नहीं हुआ है। जिससे लगता है कि किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है।