जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बाइकों की भीषण भिडंत : वृद्ध और बालक की दर्दनाक मौत : 4 महिलाएं भी हुई घायल ……मच गया हड़कंप
सतना l सभापुर थाना के बिरसिंहपुर-सेमरिया मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक वृद्ध और मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई दोनों नाना-नाती बताया जा रहे हैं जबकि महिला समेत 4 लोग घायल हो गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिरसिंहपुर-सेमरिया मार्ग पर खांच मोड़ के पास सोमवार दोपहर दो बाइक आमने-सामने एक दूसरे से टकरा गईं। हादसे में ददुआ साहू 65 निवासी भैंसवार और शिवम साहू पिता शुभकरण साहू 13 निवासी सिकड़ौरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी ही बाइक पर सवार मृतक शिवम के भाई शुभम (19) एवं अनुराग साहू पिता अमृत लाल साहू (17) घायल हो गए। दोनों मृतक आपस में नाना-नाती थे। वे भैंसवार से सिकड़ौरा जा रहे थे।