जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में यूपी से आए पिता ने दो बच्चों को कार में बैठाया और हो गया फरार: बिलहरी में मचा हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। बिलहरी हनुमान मंदिर के पास गुरूवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब क्रेटा कार में पहुंचे एक युवक ने मैदान में खेल रहे दो बच्चों को कार में बैठाया और फरार हो गया। बच्चों को जबरन कार में बैठाकर ले जाने की घटना की जानकारी जब गोरबाजार पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
गोराबाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि बिलहरी निवासी महिला भाग्य श्री ने सूचना दी कि उसके दो बच्चे 4 साल और 8 साल मंदिर के पास खेल रहे थे। शाम को उत्तरप्रदेश निवासी उसका पति राजपाल सिंह अपने क्रेटा कार में पहुंचा और दोनों बच्चों को जबरन उठाकर अपने साथ ले गया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से बिलहरी में रह रही है क्योंकि पति से उसका तालाक का केस चल रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले को जांच में लिया है।