देश

किसान फिर शुरू करेंगे दिल्ली चलो मार्च, बॉर्डर पर जेसीबी लेकर डटे, पुलिस भी अलर्ट

नई दिल्ली,एजेंसी। फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद को लेकर केंद्र सरकार के ऑफर को ठुकराने के बाद किसान आज एक बार फिर दिल्ली चलो मार्च फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. इस बार किसानों ने बॉर्डर पर पुलिस की किलेबंदी तोडऩे के लिए भारी जेसीबी मशीनें लेकर तैयार हैं. इसे देखते हुए हरियाणा पुलिस डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर पोकलेन मशीन जेसीबी मशीनों को रोकने और जब्त करने के लिए कहा है.किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. शहर के टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

सुरक्षा कंपनियों ने किसी भी संभावित स्थिति के लिए अपनी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल की.इस बीच हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को पंजाब पुलिस से उन बुलडोजर को जब्त करने को कहा, जो दिल्ली चलो मार्च फिर से शुरू करने जा रहे ’पंजाब के किसान अपने साथ लाए हैं. किसान अब भी राष्ट्रीय राजधानी से 200 किलोमीटर से अधिक दूर हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह सुनिश्चित करने के लिए अभ्यास किया कि राष्ट्रीय राजधानी में उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए लगाये गए अवरोधकों को पार नहीं किया जा सके. पंजाब के हजारों किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था. इन किसानों को हरियाणा सीमा पर ही रोक दिया गया था, जहां उनकी सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई थी. किसान तब से हरियाणा के साथ लगती पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. इस बीच वह पुलिस की किलेबंदी तो तोडऩे के लिए भारी मशीनें और जेसीबी लेकर पहुंचे हैं. उन जेसीबी को भी उन्होंने खास तरह से बख्तरबंद कर रखा है.।

Related Articles

Back to top button