जीआईएफ में हुआ वेल्डिंग कटिंग के दौरान धमाका, एक कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी, निजी अस्पताल में भर्ती
जबलपुर यश भारत ।आज सुबह जीआईएफ में सुबह करीब 10:00 बजे वेल्डिंग मशीन से ड्रम काटते समय जमकर धमाका हुआ और ड्रम के टुकड़े के साथ वेल्डिंग करने वाला एक कर्मचारी घायल हो गया ।जिसे तत्काल व्हीएफजे अस्पताल ले जाया गया।स्थिति गंभीर होने से उसे जबलपुर हास्पिटल रवाना कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मोल्डिंग शॉप में एक कर्मचारी अशोक मीणा वेल्डिंग मशीन से आइल वाले ड्रम काट रहा था। बताया जाता है कि आइल वाले ड्रमों के साथ एक ड्रम थिनर वाला भी आ गया।जिसमें ज्वलनशील थिनर भी रहा। उसी को काटते समय थिनर में आग लग गई और जोरदार धमाके के साथ ड्रम का कटा हुआ हिस्सा उसके पैर में जा लगा।बताया जाता है कि धमाका इतनी जोर से था कि पूरी निर्माणी दहल गई।काम करने वाला कर्मचारी अपनी सुधबुध खो बैठा। उसे तत्काल व्हीएफजे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया है। जबलपुर हॉस्पिटल में तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है ।इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी चाहने पर उनके फोन धन-धन आते रहे लेकिन किसी ने भी बात करने की कोशिश नहीं की।