देश

EPFO ने PF से जुड़े नियमो में किया बदलाव सुन कर्मचारी ख़ुशी के झूम उठे, जाने सरकार का नया अपडेट 

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,

EPFO ने PF से जुड़े नियमो में किया बदलाव सुन कर्मचारी ख़ुशी के झूम उठे, जाने सरकार का नया अपडेट देशभर में कई कंपनियां है जो कर्मचारियों का पीएफ काटती हैं, जिसका बड़े स्तर पर कर्मचारियों को लाभ मिलता है। यदि आप भी किसी कंपनी में जॉब करते हो और पीएफ का पैसा कट रहा है तो ये खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। वित्त वर्ष शुरू में पीएफ कर्चमारियों को ख़ुशी मिली है।

images 2024 04 04T152324.902
EPFO ने PF से जुड़े नियमो में किया बदलाव सुन कर्मचारी ख़ुशी के झूम उठे, जाने सरकार का नया अपडेट

अब जानिए ईपीएफओ ने लागू किया ये नियम

वित्त वर्ष में पीएफ कर्मचारियों के लिए नया नियम लागू किया गया है, जिसे जान  आप भी खुश हो जाओगे।  इस नए नियम में अगर आप नौकरी छोड़कर दूसरी कंपनी में जाते हो तो पीएफ की राशि अकाउंट में ऑटोमेटिक ही पहुंच जाएगी, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं साथ ही यह नियम एक अप्रैल से लागू हो चुका है।

जिसे सुनते ही कर्मचारियों के चेहरे पर काफी रौनक आ गयी है। ये खबर रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बड़ा दावा किया जा रहा है। इससे पहले किसी दूसरी कंपनी में जॉब करने पर पीएफ अकाउंट मर्ज कराना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

यह भी पढ़े :-ADR की SBI के खिलाफ अवमानना याचिका:सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी 6 मार्च तक देने को कहा था, बैंक ने समय मांगा

नौकरी के साथ अपने आप मर्ज हो जाएगा पीएफ अकाउंट

नौकरी के साथ अपने आप मर्ज हो जाएगा पीएफ अकाउंट ऑनलाइन ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर ईपीएफ खाते को मर्ज कराने की जरूरत होगी। आपको अपने पीएफ खाते को मर्ज या ट्रांसफर कराने की जरूरत नहीं होगी।

इसमें नौकरी बदलने पर ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगी। ईपीएफ अकाउंट में कर्मचारी को बेसिक सैलरी का 12% का योगदान करना होगा। इतना ही योगदान नियोक्ता की ओर से भी किया जाता है। बता दें कि ईपीएफओ के पेरोल के डेटा मानें तो जनवरी 2024 में ईपीएफओ से 16.02 लाख सदस्य जुड़े थे।

यह भी पढ़े :-गड़बड़झाला : मजदूरों को नगद भुगतान कर कराया जा रहा शासकीय निर्माण कार्य

 

Related Articles

Back to top button