
जबलपुर,-ग्वालियर यशभारत। भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत रहते हुए दूसरे बैंकों में राशि ट्रांसफर करने के मामले में अधिकारी-कर्मचारियों पर ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आवेदक रीजनल मैनेजर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-01 अरविंद मिश्रा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा इंडस्ट्रीयल इस्टेट तानसेन नगर जिला ग्वालियर के कर्मचारी वरूण पाराशर तत्कालीन सीनियर असोसिएट मैनेजर, वीजेन्द्र सिंह बैस, तत्कालीन सीनियर असोसिएट मैनेजर, शरद टंडन से०नि० कर्मचारी, एस०बी०आई सिक्यूरिटीज की कर्मचारी सोनम शेजवार एवं एस०बी०आई लाइफ के कर्मचारी तेजन अग्रवाल के विरूद्ध एक लिखित शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर में की गई थी जिसमें लेख किया गया था कि उक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलीभगत कर वर्ष 2020 से 2024 तक बैंक के खातों से एसबीआई म्यूचुअल फण्ड एवं एसबीआई लाइफ में निवेश के नाम पर राशि 1,68,03,000-रु. का अनाधिकृत लेनदेन अन्य बैंक खातों मे किया गया है, उक्त शिकायत पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा प्राथमिक जांच पंजीबद्ध की गई है जिसकी जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर को करने हेतु निर्देशित किया गया है।