जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

चुनाव आयोग ने यूपी, बिहार और गुजरात समेत 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाया

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

चुनाव आयोग ने सोमवार को गुजरात, यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटा दिया है।

इनके अलावा आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख को हटाने का आदेश भी जारी किया है। बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल के अलावा अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को हटाने का आदेश भी जारी किया है।

राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की ने सोमवार दोपहर में बैठक के बाद यह फैसला किया।

हटाने की वजह
7 राज्यों में जिन अधिकारियों को हटाया गया है, उनके पास संबंधित राज्यों में मुख्यमंत्री के कार्यालय में दोहरे प्रभार थे, जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान जरूरी निष्पक्षता, खासकर कानून व्यवस्था सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर भी समझौता कर सकते थे।

Related Articles

Back to top button