जबलपुर यश भारत।
विधानसभा चुनाव का रंग जैसे-जैसे लोगों के सिर चढ़ने लगा है, वैसे वैसे संवेदनशील क्षेत्रों में राजनीतिक रंजिश भी सामने आनी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में ऐसा ही संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधानसभा है, जहां सामान्य आपसी विवाद भी चुनावी दौर में राजनीतिक रंजिश की अफवाह में बदल जाते हैं। कुछ ऐसी ही वारदात कल रात भी घटित हुई, जब दो बच्चों के आपसी
विवाद ने इतना तूल पकड़ा लिया कि, नौबत हाथापाई तक जा पहुंची, इस बीच दोनों परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि, गोली चलने की आवाजें भी सुनी है, हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को महज पड़ोसियों का आपसी विवाद बता रही है और पथराव होना तो स्वीकार करती है, लेकिन गोली चलने और किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं करती। जानकार बताते हैं कि, झगड़ा उस समय हुआ जब दो बच्चे आपस में खेलते हुए लड़ पड़े, उनमें से एक बच्चे ने अपनी जेब में रखा चाकू निकाल लिया। इसके बाद संतोष अभिद्रा इसकी शिकायत लेकर दूसरे बच्चे के परिजन राजा घनघोरिया के घर पहुंचा, तो वह उल्टा उससे ही विवाद करने लगा। आपसी विवाद इतना बढ गयाकि, नौबत हाथापाई की भी आ गई। जानकार बताते हैं कि अभिद्रा पर राजा घंनघोरिया द्वारा गोली चलाई गई है, जो उसके गाल में लगी और निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि गोली अभी भी उसके गाल में धसी हुई है। हालांकि पुलिस इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर रही है। हालांकि मामले को लेकर पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की, लेकिन क्षेत्र में पहले अफवाह को लेकर लोगों से चर्चा के बाद यह जानकारियां सामने आई कि, पीड़ित के गाल में गोली लगी है और उसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में सिर्फ बच्चों के विवाद पर पत्थरबाजी की बात कर रही है।