उत्तर प्रदेशजबलपुरदिल्ली/नोएडादेशमध्य प्रदेश

जबलपुर में भूकंप के झटके किए गये महसूस ,लोग घरों से बाहर निकले

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

जबलपुर यश भारत।शहर में रात 11.35 मिनट उस समय हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया जब शहर के नागरिकों ने कुछ चंद सेकेंड भूकंप के झटके महसूस किए । शहर में भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है।पहले किसी को कुछ समझ नहीं आया फिर कुछ देर बाद समझ पाए कि यह भूकंप का झटका है जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले और सभी ने एक दूसरे का हाल चाल पूछा बाद में लोगों ने मिलकर भूकंप की बात पुष्टि की। वहीं दूसरी तरफ भोपाल के अशोका गार्डन, गोविंदपुरा, बाग उमराव दुल्हा में लोगों ने झटके महसूस किए।ग्वालियर में भी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।आगर-मालवा जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।मुरैना में भी झटके महसूस किया गया ।दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में भी  देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए.जिसका असर शहर में भी पड़ा है।अब तक जो खबर मिली है उससे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना में भी तेज कंपन महसूस हुआ.मिली जानकारी के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनिट 54 सेकेंड पर आया. भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई है।

Screenshot 2023 11 04 01 44 11 01 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6 2

 

 

Related Articles

Back to top button