जबलपुर यश भारत। थाना घंसौर पुलिस द्वारा गांजा तस्करों से 407 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 61 लाख रुपए बताई जा रही है। आईजी उमेश जोगा जबलपुर एंव सचिन अतुलकर पुलिस उपमहानिरीक्षक छिंदवाडा रेज के मार्ग दर्शन में कार्रवाई हुई। थाना प्रभारी घंसौर द्वारा अवैध मादक को शनिवार सुबह 11.00 बजे नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम द्वारा सूचना दी गई कि एक कन्टेनर संदिग्ध है, जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही थाना स्टाफ को अवगत कराया गया जो पूर्व से ही नाकाबंदी कर निचली तिराहा पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। सूचना प्राप्ति पर एक कन्टेनर तेजी से अफरा-तफरी में ट्रक चलाते हुए आ रहा था जिसे रोका गया जो ट्रक चालक अपने कन्टेनर ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा था। राहगीर श्रीकांत यादव, झामसिंह यादव की मदद से रेड कार्यवाही की गई। ट्रक को रोक कर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हरमोहन जगत पिता नरसिंह जगत उम्र 50 साल निवासी बीनापुर थाना बोडन जिला नौपाडा ओड़ीशा का होना बताया । ट्रक को पीछे का डाला खुलवारकर जब चैक किया गया जो डाला खाली पाया गया ट्रक के केबिन को चेक किया गया जिसमें ड्रायवर सीट के पीछे एक प्लाई का दरवाजा दिखा जिसे खोलने पर गुप्त चैम्बरं मिला जिसे चैक करने पर चैम्बर के अंदर ब्राउन रंग के टेप में लपेटी कुल 15 नग प्लास्टिक की बोरी, 01 सफेद रंग बोरी रखी मिली। बोरियों को कैबिन से बाहर निकाला गया सभी 16 नग बोरियों को पृथक-पृथक खोलने पर सभी बोरियों के अदर छोटी छोटी हरा सफेद रंग की पन्नियों के पैकेट में हरी पत्तीदार बीज युक्त नमीयुकत वनस्पति गंध जैसा पदार्थहोना पाया गया। रगड़कर सूंघकर देखा गया जो गांजा जैसी तीक्ष्ण गंध होना पाया गया जिसकी पुष्टी स्टाफ द्वारा भी की गई। मादक पदार्थ गांजा को 27 प्लास्टिक पन्नियों में पृथक-पृथक 15-15 किलो 01 बोरी में 02 किलो भरकर तौल करने पर कुल 28 बोरी में कुल 407 किलो ग्राम गांजा पाया गया। हरमोहन जगत पिता नरसिंह जगत उम्र 50 साल निवासी बीनापुर थाना बोडन जिला नौपाडा ओडीशा का कृत्य धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने के बाद आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ 407 किलो कीमत 61 लाख 5 हजार रूपये का परिवहन में उपयोग में लाना पाया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मुकेश डेहरिया, उपनिरीक्षक रोही ज्योत्षी, उपनिरीक्षक संतोष उईके, सउनि महेश साहरे, प्रीतम मार्को, भास्कर सतनामी, उपेन्द्र गौतम, संजय मानकर, पंकज पास्कर, विकाश नागभिडे, हेमकुमार, सैनिक करन सिंह उईके की सराहनीय भूमिका रही।
Check Also
Close