जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ मै आया नशे का सौदागर

जबलपुर यश भारत। शहर में फलफूल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में 17 जुलाई की रात वाहन चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में इंजेक्शन जप्त किए गए हैं।थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि दिनांक 17 जुलाई की रात्रि क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा उर्दुआ मोड़ में वाहन चैकिंग के दौरान 2 व्यक्ति एक्टिवा में आते दिखे एक्टिवा चालक को रूकने का इशारा किया जो पुलिस को देखकर एक्टिवा से उर्दुआ खुर्द तरफ भागा जिसका पीछा कर बजरंग बली मंदिर के सामने मेन रोड़ उर्दुआ खुर्द मै दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसई 3622 के चालक ने पूछताछ पर अपना नाम सचिन उर्फ राहुल पिता मुकेश पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी परियट पनागर एवं पीछे बैठने वाले ने अपना नाम गुड्डू उर्फ पुरूषोत्तम काछी पिता मिठाईलाल काछी उम्र 44 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर अधारताल बताया तलाशी लेने पर एक्टिवा में सफेद रंग की नायलोन के थैले में प्रतिबंधित फेनेरमाईन मेलियेट 80 नग एवं ब्यूप्रेनार्फिन 80 नग इंजेक्शन रखे मिले, उक्त प्रतिबंधित इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर दीपक जैन पिता नरेश जैन निवासी गुरूनानक वार्ड पनागर से खरीदना एवं दीपक जैन से नशीले इंजेक्शन खरीदने पर दीपक जैन के द्वारा शुभम मोटा के द्वारा इंजेक्शन भेजना बताये, आरोपी सचिन उर्फ राहुल पटैल एवं गुड्डू उर्फ पुरूषोत्तम काछी के संयुक्त कब्जे से फेनेरमाईन मेलियेट 80 नग एवं ब्यूप्रेनार्फिन 80 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसई 3622 जप्त करते हुये चारों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 22, एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी दीपक जैन एवं शुभम मोटा की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि पकडे गये दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं गुड्डू उर्फ पुरोषोत्तम के विरूद्ध ड्रग कंटोल एक्ट मारपीट चोरी के 7 अपराध तथा सचिन के विरूद्ध ड्रग कंटोल एक्ट, आर्म्स एक्ट, छेडछाड, मारपीट चोरी के 7 अपराध पंजीबद्ध है।





