जबलपुर खिन्नी मोहल्ला निवासियों के लिए मुसीबत बना नाला
जबलपुर खिन्नी मोहल्ला निवासियों के लिए मुसीबत बना नाला
जबलपुर यश भारत। दमोहनाका से पाटन की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित खिन्नी मोहल्ला के रहवासियों के लिए नाला मुसीबत का सबब बनकर रह गया है। बस्ती के लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण दिसंबर माह में नाला खोदा गया था और कहा गया था कि इसे जल्द ही बना दिया जाएगा। दिसंबर से अप्रैल का महीना आ गया लेकिन नाले का एक प्रतिशत काम भी नहीं किया गया। जिसके कारण लोगों को खाती परेशानी उठानी पड़ रही है। खुद पड़े नाले के कारण गंदगी का आलम तो है ही साथ ही आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। नाली में जमा गंदा पानी बदबू मारकर लोगों का जीना दुश्वार किये है। गर्मी शुरू होते ही नाले में मच्छरों की पैदावार बढ़ गई है और शाम ढलते ही यहां उत्पन्न होने वाले मच्छर पूरी बस्ती में फैलकर बीमारी बांट रहे हैं। ऐसा नहीं है कि नाली के निर्माण को लेकर संबंधितों का ध्यान आकर्षित न कराया गया हो अनेक बार शिकायत करने के बाद भी किसी के कानों में जू तक नहीं रेंग रही। और लोग मजबूरी में इसी हाल में जीने के लिए मजबूर नजर आ रहे हैं। एक तरफ तो फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा होने को आया है लेकिन नाला निर्माण के प्रति यह उदासीनता आश्चर्य जनक है।