जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी, कहा- 20 जनवरी 2025 तक बंधकों को रिहा नहीं किया तो तबाही मचेगी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (2 दिसंबर) को हमास के खिलाफ सख्त बयान दिया. उन्होंने गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई को लेकर हमास को चेतावनी दी. ट्रंप ने कहा कि अगर 20 जनवरी 2025 तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो मध्य पूर्व में तबाही मचा दी जाएगी.

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो अमेरिका मानवता के खिलाफ यह अपराध करने वालों को इतिहास की सबसे बड़ी सजा देगा.” उन्होंने इसे अमेरिका की प्रतिष्ठा और न्याय के लिए गंभीर मुद्दा बताया.

बता दें कि इजरायली आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. इनमें से लगभग 101 विदेशी और इजरायली नागरिक अब भी हमास के कब्जे में हैं. हमास का दावा है कि इनमें से 33 बंधकों की मौत हो चुकी है.

क्या है हमास की मांग?
हमास के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए लगातार हमला कर रहा है. इस युद्ध में पूरी गाजा पट्टी खंडर में तब्दील हो गई है. हालांकि, इसके बावजूद हमास बाज नहीं आ रहा है. हमास की मांग है कि इजरायली सेना गाजा से चला जाए. वो बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को रिहाई की मांग कर रहा है. हमास की मांग पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता, युद्ध जारी रहेगा.

गाजा में तबाही की स्थिति
इजरायल ने युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. इस हमले में अब तक 44,400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इसके अलावा गाजा की अधिकांश जनसंख्या विस्थापित हो चुकी है. इसका एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है. इस पर गाजा के कार्यवाहक प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा है कि जब तक जंग खत्म नहीं होती, तब तक कैदियों की अदला-बदली नहीं होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button