घरेलू गैस पाइप लाइन लीक , सिलेंडर फटा 15 झुलसे
रंगारेड्डी, एजेंसी। तेलंगाना के रंगारेड्डी में एक फेमस बेकरी में एलपीजी सिलेंडर फटन 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। ये हादसा रंगारेड्डी के गगन पहाड़ की कराची बेकरी में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाडिय़ां और रेस्क्यू टीम पहुंची और फंसे हुए लोगों बचाने के काम में जुट गई हैं।जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल सभी लोगों को पास के डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और इस हादस के बारे में जानकारियां जुटा रही है। पुलिस ये पता लगा रही है कि ये हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे का कारण क्या है? वहीं, ये पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे में सिर्फ बेकरी कर्मचारी ही घायल हुए हैं ये फिर ग्राहक भी घायल हुए हैं।वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही सीएम रेवंत रेड्डी ने इसकी जानकारी ली और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की।
आंध्र प्रदेश के अस्पताल में लगी भीषण आग
विशाखापत्तनम , एजेंसी। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के जगदम्बा जंक्शन स्थित इंडस हॉस्पिटल में भी भीषण आग लग गई। इससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गए मरीज डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। अस्पताल प्रबंधन ने हादसे की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। ये आग अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर में लगी थी।