जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बर्थडे पार्टी में बिना अनुमति बज रहे थे डीजे, प्रकरण दर्ज

जबलपुर। मुस्कान प्लाजा के पीछे शताब्दीपुरम में बर्थडे पार्टी में आदेश का उल्लंघन करते हुये बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बज रहे थे। विजय नगर पुलिस ने डीजे बजाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि मुस्कान प्लाजा के पीछे शताब्दीपुरम में एक जन्मदिन कार्यक्रम में घर के बाहर तेज आवाज में डीेजे बज रहे थे। डीजे साउण्ड बाक्स के माध्यम से अत्याधिक ध्वनी से गाने वाले
आकाश रजक उर्फ लोकेश (24) निवासी नया मोहल्ला रसीदगंज मस्जिद के पास ओमती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।