जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

दिव्य-भव्य महाकुंभ, हेलीकॉप्टर से 3 हजार रुपये में कीजिए संगम मेला का हवाई दर्शन, अयोध्या-बनारस-चित्रकूट भी जा सकेंगे

प्रयागराज , यशभारत।  महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से होगी. तेजी से इसकी तैयारियां चल रहीं हैं. इसे लेकर मंत्री निरीक्षण कर इंतजामों को परख रहे हैं. बुधवार को यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए शुरू होने वाले हेलीकॉप्टर सेवा के बारे में भी बताया. मेले में आने वाले लोग महज 3 हजार रुपये देकर पूरे मेला क्षेत्र का हवाई दर्शन कर सकेंगे.
पर्यटन मंत्री ने बताया कि देश में इस महाकुंभ के भव्य और दिव्य बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मेले की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. यह सनातन संस्कृति का दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. दुनिया के लगभग 50 देशों के राजनयिक इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आने वाले हैं. किसी भी इलाके की बोली-भाषा को समझने में दिक्कत न हो, इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
मंत्री ने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र में देश में कलाकार रोजाना अपनी प्रस्तुति देंगे. 20 मंच शहर के विभिन्न प्राइम लोकेशन पर बनेगा. यूपी के रजिस्टर्ड कलाकारों के कार्यक्रम चलते रहेंगे. 1500 वेंडरों की ट्रेनिंग कराई है.1000 ऑटो ड्राइवर को भी ट्रेंड किया गया है. नाविकों को भी ट्रेंड किया जा रहा है.
महाकुंभ की कथा-कहानी सुनाई जा रही है. क्या करें, क्या न करें, इसे लेकर एक पत्रिका छपवाई गई है. इसके पीछे कुंभ का मैप है. इसके अलावा अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट घूमने के लिए एक बुकलेट तैयार की जा रही है. यह कुंभ मेला कार्यालय में मिलेगी. जितनी भारतीय भाषाएं हैं, उनके ट्रांसलेट कराए गए हैं. टूरिज्म एप भी लांच किया गया है.
मेले में 30 मंदिरों को लाइट एंड साउंड शो में दिखाया जाएगा. सृंगवेरपुर की महिलाओं द्वारा बनाए प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया जाएगा. हेलीकॉप्टर से 8 मिनट की यात्रा महज 3 हजार में कराई जाएगी. लोग 8 मिनट तक मेला क्षेत्र का हवाई भ्रमण कर सकेंगे. इसके अलावा प्रयागराज से काशी, अयोध्या और चित्रकूट धाम भी हेलीकॉप्टर से जा सकेंगे. इसके पैकेज तैयार किए गए हैं. हालांकि अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है. पूरे मेला क्षेत्र की 2500 ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel