जिला प्रशासन को मिली हाईटेक वैक्सीनेशन एंबुलेंस, टाटा ग्रुप्स की पहल, ड्रायवर-डीजल और मेंटनेंस 2 साल तक फ्री रहेगा

जबलपुर, यशभारत। भूकंप की त्रासदी हो या फिर कोरोना महामारी, सभी आपदाओं में आगे आकर मानव सेवा करने वाले टाटा ग्रुप्स ने एक और शानदार पहल करते हुए जबलपुर को चिकित्सा क्षेत्र में मजबूत किया है। टाटा ग्रुप्स के कैलाश गुप्ता ने जिला प्रशासन को २५ लाख रूपए की लागत की हाईटेक वैक्सीनेशन एंबुलेंस प्रदान की है। खास बात यह है कि हाईटेक एंबुलेंस के रख रखाव, ड्रायवर और डीजल २ साल तक टाटा मोटर्स की तरफ से दिया जाएगा।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी को टाटा मोटर्स द्वारा कैलाश गुप्ता फाउंडेशन के सहयोग से एक एंबुलेंस सह वैक्सीनेशन वैन प्रदान की गई । कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित आज एक कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को कैलाश गुप्ता द्वारा एम्बुलेंस की चाबी सौंपी । इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी एवं सौरभ बड़ेरिया तथा चन्द्रकुमार भनोट, बलदीप मैनी, संदीप जैन, नीरज वर्मा एवं महेश केमतानी भी मौजूद थे ।