DIAMOND : फिर चमकी महिला की किस्मत, मिला चमचमाता हुआ हीरा, कार्यालय पन्ना में जमा करवाया

पन्ना I उथली हीरे की खदान चोपड़ा में महिला सावित्री सिसोदिया को आज 2.69 कैरेट का हीरा मिला है हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है हीरे की कीमत लाखों में आकी जा रही है जो आगामी नीलामी में बिक्री में रखा जाएगा।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि पन्ना की उथली हीरा खदान ग्राम सकरियन चोपड़ा में महिला को वेश कीमती 2.69 कैरेट का हीरा मिला है हीरा कम उज्जवल किस्म का है जो आगे वाली नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा, हीरा सावित्री बाई सिसोदिया को मिला है जिन्होंने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर हीरे की खदान खोदी थी यह पन्ना जिले की देवेंद्रनगर तहसील की रहने वाली महिला है और पूर्व में इन्होंने हीरे की उथली खदान लगाई थी और आज इन्हें हीरा मिला है जिसे हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया गया है।
शासकीय हीरे की दो उथली खदाने चालू……
पन्ना जिले में हीरे की उथली खदानों के लिए सिर्फ अभी दो राजस्व रकवा चालू है जिसमें पहला रकवा पन्ना जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पट्टी बजरिया में है इस हीरे की खदान पर भी कई मजदूर एवं किसानों की किस्मत खुली है और उन्हें हीरा मिला है और दूसरी हीरे की खदान ग्राम सकरिया में स्थित चोपड़ा उथली हीरे की खदान है जो पन्ना नगर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है पूर्व में यहां पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा भी इस खदान का अवलोकन किया गया था एवं इसकी विस्तृत जानकारी खनिज (हीरा) अधिकारी रवि पटेल द्वारा उन्हें दी गई थी कि हीरा खदान में मजदूर कैसे खोजते हैं और इसी हीरे की खदान में महिला को आज दिनांक को हीरा मिला है हीरे की कीमत लाखों मे आकी जा रही है।
इस वर्ष 20 हीरे हो चुके हैं जमा…..
हीरा कार्यालय पन्ना में नये सत्र में करीब 20 हीरे जमा हो चुके हैं जिनका वजन करीब 47 कैरेट है जो आगामी नीलामी में बिक्री में रखे जाएंगे इस सत्र में हीरे की नीलामी के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी इसके बाद तीन दिनों की नीलामी चालू होगी जिसमें देश के विभिन्न शहरों से हीरा व्यापारी पन्ना आएंगे और हीरे की नीलामी कर उच्चतम दामों में बोली तोड़कर हीरा खरीद सकेंगे।