एमपी में नेशनल गेम्स 2025 का आयोजन कराने की मांग, विश्वास सारंग ने केंद्रीय खेल मंत्री को सौंपी चिट्ठी

भोपाल,यशभारत। सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री कैलाश सारंग ने केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल एवं युवा मामले के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट कर 2025 में होने जा रहे नेशनल गेम्स 2025 का आयोजन मध्यप्रदेश के सुपुर्द करने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत ठाकुर को एक पत्र भी प्रेषित किया जिसमें उक्त मांग का उल्लेख था।
खेला इंडिया यूथ गेम्स का सफल आयोजन कर चुका एमपी
मंत्री विश्वास सारंग का मानना है कि मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना उपलब्ध है। जिसके कारण यहां 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का सफल आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसी तरह दायित्व मिलता है तो नेशनल गेम्स 2025 का आयोजन भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा। मंत्री सारंग और केंद्रीय मंत्री ठाकुर के बीच मध्यप्रदेश में खेल गतिविधियों, अधोसंरचना विकास व युवा कल्याण सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।