डुमना नेचर पार्क में हिरण का शिकार: फॉरेस्ट की टीम जुटी जांच में ;हड़कंप

जबलपुर यश भारत |डुमना नेचर पार्क मैं शिकारियों ने सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया है पार्क में मिले हिरण आदि वन्य प्राणियों की हड्डियों के अवशेष कोफारेस्ट की टीम ने जप्त दिया है|
जानकारी अनुसार वन विभाग की माने तो डूबना नेचर पार्क में कई अवैध गतिविधियों के साथ ही साथ वन्य जीवन का शिकार भी हो रहा है अनेक बार शिकायत में मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने डोन्ना नेचर पार्क में तफ्तीश शुरू कर दी है मामला गंभीर है लिहाजा वन महकमा मामले की बारीकी से छानबीन में जुटा हुआ है|
वन विभाग को लेनी पड़ती है परमिशन
करीब 300 हेक्टेयर में फैला डूमना नेचर पार्क में पड़ताल हेतु दाखिल होने के लिए वन विभाग की टीम को बाकायदा परमिशन लेनी पड़ती है गौरतलब है की की नेचर पार्क राजस्व भूमि में बसा हुआ है जिसका संरक्षण नगर निगम के द्वारा होता है उक्त पार्क वन विभाग के अंडर में नहीं है वन्य जीवों का संरक्षण और संवर्धन करने की प्रमुख जिम्मेदारी वन विभाग की है लिहाजा तीन मामले की पड़ताल में जुटी हुई है|
हिरण के हड्डियों के अवशेष मिले
वन विभाग की माने तो पड़ताल के दौरान हिरण सहित अन्य वन्य जीवों के सीग व हड्डियां उन्हें मिली है जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं यहां वन्यजीवों का शिकार किया गया है फिलहाल शिकारी का कुछ पता नहीं चला है मामले की जांच जारी है|
उन्होंने कहा….
नेचर पार्क में वन्यजीवों के अवशेष मिले हैं मामले की जांच जारी है|
अपूर्व शर्मा रेंजर जबलपुर