इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश कैबिनेट में फैसलाः सरकारी अस्पतालों को मिलेंगे शव वाहन, आयुष्मान योजना कार्डधारी को निः शुल्क मिलेगी एयर एबंुलेंस की सुविधा

भोपाल, यशभारत। कैबिनेट बैठक में दो सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिसमें सरकारी अस्पतालों को शव वाहन उपलब्ध कराने सहित आयुष्मान योजना कार्डधारी को निः शुल्क मिलेगी एयर एबंुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही
मध्य प्रदेश का धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग उज्जैन शिफ्ट होगा। मोहन यादव कैबिनेट ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी है। साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले कैबिनेट बैठक में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का लाभ आयुष्मान कार्ड धारकों को देने और सभी जिला अस्पतालों में शव वाहन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। सरकार ने गेहूं के उपार्जन से पहले समर्थन मूल्य 2275 रुपए पर 125 रुपए बोनस देने का फैसला भी कैबिनेट बैठक में लिया है।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। कहा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियों के बीच धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के विभागाध्यक्ष का दफ्तर उज्जैन शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इसके बाद कैबिनेट ने तय किया है कि धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग को सतपुड़ा भवन से उज्जैन स्थानांतरित किया जाएगा। उज्जैन में तीर्थ कार्यालय में सतपुड़ा भवन में लगने वाला विभागाध्यक्ष कार्यालय शिफ्ट होगा। इसमें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना भी शामिल है।

उज्जैन में नया मेडिकल काॅलेज खुलेगा, 13 नए नर्सिंग काॅलेज भी खुलेंगे

विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट में नए मेडिकल काॅलेज के लिए 1200 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। नीमच, मंदसौर. श्योपुर, सिंगरौली के लिए उपकरण व अन्य सामग्रियों की उपलब्धता का काम होगा। इसके साथ ही केंद्र प्रवर्तित योजना के अंतर्गत नए मेडिकल काॅलेज के पास 13 नर्सिंग काॅलेज खोले जाएंगे। इसमें 192 करोड़ का खर्च आएगा। इसके लिए केंद्र भी राशि देगा। कैबिनेट में उज्जैन में एक नया मेडिकल काॅलेज, 100 बिस्तर अस्पताल के लिए 592 करोड़ की मंजूरी दी गई।

 

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button