खैबर में घातक हमला, सेना के कैप्टन सहित छह जवान ढेर
काफिले को बनाया गया था निशाना

खैबर में घातक हमला, सेना के कैप्टन सहित छह जवान ढेर
इस्लामाबाद। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों पर एक और बड़ा आतंकी हमला हुआ है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से प्रभावित इलाकों में बढ़ती हिंसा के बीच आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाते हुए घात लगाकर हमला किया।
काफिले को बनाया गया था निशाना
हमला उस वक्त हुआ जब पाकिस्तानी सेना का एक काफिला पहाड़ी इलाके से गुजर रहा था। आतंकियों ने पहले आईईडी धमाके से रास्ता रोका और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सेना को जवाबी कार्रवाई का मौका तक नहीं मिला।
कैप्टन सहित छह सैनिकों की मौत
इस हमले में पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान हुआ है। एक कैप्टन समेत कुल छह जवान मारे गए। सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के पूरे इलाके को घेर लिया है, लेकिन हमलावर पहाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।
खुफिया इनपुट के बाद भी हमला रोकने में नाकामी
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने पहले ही इस क्षेत्र में हमले की आशंका जताई थी। इसके बावजूद सेना के काफिले को पर्याप्त सुरक्षा कवच नहीं मिल पाया, जिसे लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
लगातार हमलों से पाकिस्तान में बढ़ी चिंता
पिछले कुछ महीनों में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हमले तेज हुए हैं। हालिया हमला सेना के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है।
सरकार का कहना है कि आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन और सख्त किए जाएंगे।







