परियट नदी में डूबे नाबालिग की मिली लाश नहाते वक्त पानी में डूबे दो नाबालिगों का मामला
जबलपुर,यशभारत। अधारताल थानांतर्गत परियट नदी में नहाते समय डूबे 14 वर्षीय नाबालिग की लाश सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे गोताखोरों की रेस्क्यू टीम को घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूरी पर मिली है। परिजनों ने जब अपने बेटे की लाश देखी तो उनके आंसू नहीं थमे। इस बीच पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है। विदित हो कि गत दिवस शाम को परियट नदी में नहाते वक्त वार्ड नंबर 76 कंजर मोहल्ला इमलिया निवासी 14 वर्षीय प्रेम झारिया पिता कृष्ण कुमार झारिया पानी में डूब गया था जबकि उसके साथी को डूबने के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया था। फिर रेस्क्यू टीम द्वारा रात तक सर्चिंग की गई लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस और गोताखोरों को सफलता नहीं मिल पाई थी। ये सर्चिंग सोमवार सुबह की गई तो रेस्क्यू टीम को सफलता मिल गई।