
जबलपुर: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज नगर निगम जबलपुर द्वारा सिंधी धर्मशाला में एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 76 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए और अपने नए जीवन की शुरुआत की।
महापौर [महापौर का नाम] ने इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बेटियां ससुराल में भी मायके जैसा दुलार और सम्मान पाने की हकदार हैं। उन्होंने नवदंपत्तियों के सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन की कामना की।
नगर निगम द्वारा प्रत्येक जोड़े को ₹49,000 की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई, ताकि वे अपने नए जीवन की शुरुआत बेहतर ढंग से कर सकें।
सामूहिक विवाह समारोह 2025 में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें प्रमुख रूप से विधायक श्री अशोक रोहणी जी, विधायक श्री अभिलाष पांडे जी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव जी, निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज जी, एमआईसी सदस्य श्री विवेक राम सोनकर जी, श्री डॉ सुभाष तिवारी जी, श्री दामोदर सोनी जी, श्रीमती रजनी साहू जी, श्रीमती अंशुल यादव जी, पार्षद श्रीमती अर्चना सिसोदिया जी एवं श्रीमती प्रतिभा भापकर जी शामिल थे।
सभी उपस्थित अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता और कन्या विवाह योजना के महत्व को दर्शाता है।