काम के बोझ में लाड़ली ने कर ली आत्महत्याः बाॅस रात के समय फोन करके देता था काम, अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुआ कोई

आॅफिस के काम और बाॅस की प्रताड़ना से कोई आत्महत्या कर लेगा ऐसा लाड़ली के परिवार ने कभ्ज्ञी सोचा नहीं था। मगर पुणे में एक लड़की ने ऐसा खौफनाक कदम उठाकर हंसती-खेलती अपनी जिंदगी को समाप्त कर दिया। काम का इतना टेंशन और रात के समय बाॅस द्वारा फोन पर दिए जा रहे हैं आदेश से तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली।
यह मामला महाराष्ट्र के पुणे का है। यहां केरल की चार्टर्ड अकाउंटेंट एना सेबेस्टियन पेरायिल (Anna Sebastian Perayil) ने EY कंपनी में इसी साल मार्च में जॉइन किया था, लेकिन जुलाई में एना की मौत की खबर आई, जिसने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. बताया जा रहा है कि कंपनी के वर्क प्रेशर की वजह से एना ने आत्महत्या कर ली. अब, इस मामले में एना की मां ने कंपनी के डायरेक्टर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी पर पड़े वर्क प्रेशर और उसके बॉस की ओर से अधिक काम के दबाव का आरोप लगाया है.
‘अपने अनमोल बच्चे को खो दिया’
एना सेबेस्टियन की मां अनीता ऑगस्टीन ने EY इंडिया के अध्यक्ष राजीव मेमानी को इस मामले में एक पत्र लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मैं यह पत्र एक दुखी मां के रूप में लिख रही हूं, जिसने अपने अनमोल बच्चे को खो दिया है. मेरी बेटी ने 19 मार्च 2024 को एक एग्जीक्यूटिव के रूप में EY पुणे जॉइन किया था, लेकिन चार महीने बाद, 20 जुलाई को, मेरी दुनिया बिखर गई, जब मुझे यह सूचना मिली कि एना अब इस दुनिया में नहीं रही. वह सिर्फ 26 साल की थी.’
काम के बोझ से हुई मौत
अनीता ने अपने पत्र में लिखा, ‘काम के बोझ, नए वातावरण, और लंबे समय तक काम करने के कारण मेरी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत नुकसान हुआ. एना की टीम के कई लोगों ने रिजाइन कर दिया था, जिससे उस पर अधिक वर्क प्रेशर आ गया. इसी कारण वह चिंता और तनाव में रहने लगी. वह अनिद्रा से भी पीड़ित हो गई, लेकिन फिर भी वह लगातार काम करती रही. मेरी बेटी यह मानती थी कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है.’