गंजीपुरा से कमानिया तक बाजार में छाया रहा अंधेरा
गंजीपुरा से कमानिया तक बाजार में छाया रहा अंधेरा

गंजीपुरा से कमानिया तक बाजार में छाया रहा अंधेरा
जबलपुर यशभारत। बीती शाम होते ही बड़ा फुहारा बाजार अंधेरे में डूब गया। दुकानदारों का कहना है कि आजकल शाम ढलते ही पूरा बाजार अंधेरे में डूब जाता है। इससे बाजार में रात को घटने वाली घटना पर नजर नहीं रखी जा सकती है। बताया कि अगर बाजार में लाइटें होंगी तो गश्त कर रही पुलिस हर आने जाने वाले वाहन सहित अन्य लोगों पर रात को दूर तक नजर रख सकेंगे। बाजार में स्ट्रीट लाइट बंद होने से दुकानदारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई खंभों पर लाइटें या तो लगी ही नहीं हैं या तो जहां पर लगी है वहां पर बंद पड़ी हैं। ओर कुछ खंभों पर ही लाइटें सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं। ओर कही कही पर जलते है।राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंधेरे का फायदा असामाजिक तत्व भी उठा सकते हैं।स्थानीय निवासी रमेश, आदित्य, अनुराग और अंकुर ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द खराब लाइटों की मरम्मत की जाए और जहां लाइटें नहीं हैं, वहां नई लाइटें लगाई जाएं।