जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

उस्ताद श्री गंगा प्रसाद तिवारी वाजपेई अखाड़ा द्वारा दंगल कार्यक्रम संपन्न,यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

IMG 20230824 WA0013

जबलपुर यश भारत।

नाग पंचमी के पावन पर्व पर नगर के प्रतिष्ठित उस्ताद श्री गंगा प्रसाद तिवारी वाजपेई अखाड़ा द्वारा दंगल कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन किया गया ।पिछले 130 वर्ष से यह कार्यक्रम शिवाजी मैदान में आयोजित होता आ रहा है।इस कार्यक्रम में शहर के सभी अखाड़ों के पहलवान कार्यक्रम में शिरकत करते है और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।इन पहलवानों को दंगल कार्यक्रम जीतने पर आयोजकों द्वारा पुरूस्कार वितरित किया जाता है जिसमें कि आज तीसरे व अंतिम दिन के मुख्य अतिथि यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला थे।कार्यक्रम के दौरान सुरेश पहलवान, सतीश पहलवान, संतोष पहलवान, राजेश पहलवान,रवि पहलवान,धीरज पहलवान आदि को मुख्य अतिथि आशीष शुक्ला द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।इस दौरान दर्जन से अधिक पहलवानों ने कुश्ती का दाव पेच आजमाया, जिसका हजारों लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया।

IMG 20230824 WA0011

दंगल के आयोजकों ने बताया कि यह सदियों पुराना दंगल है जो हर वर्ष नाग पंचमी को होता है और तीन दिन तक चलता है।भले ही अब पहलवानी का शौक कम हो गया हो लेकिन अभी भी पहलवानों की कमी नहीं है हर वर्ष इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों की संख्या में बाहरी और स्थानीय पहलवान भाग लेते हैं जिसमें कि पूरा शहर कार्यक्रम का आनंद उठाता है।

IMG 20230824 WA0010

Related Articles

Back to top button